कानपुर। Coronavirus in Kanpur: कानपुराइट्स को वेडनसडे तक के लिए कोरोना वायरस से कुछ हद तक राहत मिली है। बीते दो दिनों में कानपुर में एक भी नया केस डिटेक्ट नहीं हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट के दावों पर भरोसा करें तो अब तक 203 लोग क्वारानटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले है, लेकिन अभी विदेश से लौटे अन्‍य सस्पेक्टेड 590 लोगों को होम क्वारानटीन पर ही रखा गया है। वेडनसडे मिला कर अभी तक कुल 80 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से सिर्फ एक व्‍यक्ति में ही वायरस की पुष्टि हुई है. हालाकि संकट अभी टला नहीं है. नए सस्पेक्टेड केस रोज ही सामने आ रहे हैं।

कानपुर में कोरोना की स्थिति:

- कुल 764 लोग शहर में विदेश से लौटे या कोरोना सस्पेक्टेड पेशेंट

- 590 लोग होम क्वारानटीन पर

- 203 लोगों ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया

- 80 सैंपल अब तक जांच के लिए भेजे गए

- 88 बेड कोरोना पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए आइईसोलेशन वार्ड में रिजर्व किए

- 160 बेड क्वारानटीन के लिए रिजर्व किए गए

कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण: Coronavirus-Covid 19 symptoms in Hindi-

-सिर दर्द,नाक बहना, खांसी, गले में खराश, बुखार, छींक का आना, थकान महसूस करना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

क्या करें क्या न करें - CoronaVirus Prevention Methods in Hindi:

- खांसी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए. मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे, हाथ दिन में कई बार धोएं।

- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं।

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं।

- भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,बड़े आयोजनों में शामिल होने से भी बचे।

- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे।

- घर के आसपास अगर कोई चीन या अन्य देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810 पर सूचना दे सकते हैं।

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk