मुंबई (मिड-डे)। COVID 19 : 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आई ए मपीपीए)', 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइज (एफडब्लूआईसीई)' और 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए)' ने हाल ही में अनाउंस किया है कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से 19 मार्च से हिंदी फिल्म्स और टेलीविजन शोज की शूटिंग बंद कर दी जाएगी। वहीं, शिल्पा शेट्टी की शूटिंग बंदकर दी जाएगी। शिल्पा शेट्टी की मूवी निकम्मा की टीम ने पहले से ही एहतियान कदम उठाकर अपनी शूटिंग सैटरडे से बंद करने का फैसला लिया।

अपनी टीम की सेहत को रखा प्रायोरिटी पर

खबर है कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से इस मूवी के टाइटल ट्रैक को शूट करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके एक सेट तैयार किया गया था जिसमें शिल्पा के साथ लीड एक्टर अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया नजर आने वाले थे। इस गाने की शूटिंग संडे से शुरू होनी थी लेकिन मूवी के डायरेक्टर शब्बीर खान ने अपने क्रू की सेहत का ख्याल रखते हुए सैटरडे को ही अनाउंस कर दिया कि अगले नोटिस तक इस शेड्यूल को कैंसिल किया जा रहा है।

फाइनेंशियल लॉस की नहीं है टेंशन

इस डायरेक्टर ने बताया कि इस गाने के लिए बनाया गया सेट अब तोड़ दिया गया है। जब उनसे प्लान में अचानक किए गए बदलाव की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में पूछा गया तो शब्बीर ने कहा, 'फिल्म का इंश्योरेंस है अगर पैसों का कुछ नुकसान होता भी है तो डायरेक्टर और को- प्रोड्यूसर होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारा काम है। जब सिचुएशन बेहतर होगी तो हम शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।'

hitlist@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk