नई दिल्ली (पीटीआई)। India 21 Days Lockdown कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों देश में हालात गंभीर है। पूरा देश लाॅकडाउन के दाैर से गुजर रहा है। ऐसे में इन गंभीर हालातों के बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला किया है कि पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्टूडेंट को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा चाहे व परीक्षा में शामिल हुए या नहीं हुए हों। इस संबंध में केवीएस के एक अधिकारी ने मंगलवार काे कहा कि सत्र 2019-20 के कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्राें काे सिर्फ फीस का सत्यापन करके अगली कक्षाओं में एडमिशन दे दिया जाएगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय और अन्य सभी स्कूलों में 31 मार्च तक की गई थीं लेकिन कल मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आज से 21 दिन के लिए लाॅकडाउन करने का आदेश दिया है।

पूरे देश में लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को दिए अपने संदेश में घोषणा की है, कि 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया जाएगा। उन्‍होंने जनता से कहा कि कोरोना से जुड़े मामले में अभी तक के हालात देखते हुए यह लॉकडाउन 21 दिनों तक चलेगा। पीएम ने साफ तौर पर कहा है कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। हालांकि इन 21 दिनों के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं और सेवाओं, मेडिकल सर्विसेज और मीडिया आदि से जुड़े कामकाज प्रतिबंध मुक्‍त रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk