नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus updates India Lockdown देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना वायरस के खतरे को और लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य सरकारों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियम और कानून लागू किए जाएं क्योंकि उन्होंने देखा है कि कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अपील को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया हैं। पीएम मोदी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, कई लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। मैं राज्य सरकारों से नियम और कानून सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं। हालांकि इसके बाद भी जो लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नही करते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्‍यों को एक नोट जारी कर भी लॉकडाउन को सख्‍ती से लागू करवाने के लिए कहा है।

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लीगल एक्‍शन

केंद्र सरकार की ओर से राज्‍यों को जारी एक नोट में लॉकडाउन के आदेशों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। प्रेस इंफार्मेशन ब्‍यूरो की सोमवार को की गई ट्वीट में कहा गया है, 'राज्‍यों को जिन इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है इसे सख्‍ती से लागू करवाने के लिए कहा गया है। उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

देश भर के 80 जिलों को आज से पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया

देश में कोरोना वायरस से आज महाराष्ट्र में एक और माैत हो गई है। भारत में अब तक कोराेना वायरस पीड़तों की संख्या 390 हो गई है। ऐसे में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने देश भर के 80 जिलों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। ये वो जिले हैं जहां कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में लाॅकडाउन है।

दिल्ली भी 23 मार्च को सुबह 6 बजे से 31 मार्च की आधी रात तक लाॅकडाउन

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी 23 मार्च को सुबह 6 बजे से 31 मार्च की आधी रात तक दिल्ली बंद रहेगी। लॉकडाउन के दौरान शहर की सीमाएं सील रहेंगी लेकिन आम जनजीवन से जुड़ी मूलभूत सेवाएं चालू रहेंगी। लोगों के लिए स्वास्थ्य, भोजन, पानी और बिजली की आपूर्ति से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को लाने के लिए चलेंगी।

p { margin-bottom: 0.25cm; line-height: 120% } a:link { so-language: zxx }

National News inextlive from India News Desk