लखनऊ (आईएएनएस)। COVID-19 Effect देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर का असर उत्तर प्रदेश में भी साफ देखने को मिल रहा है। यहां पर भी 20 से अधिक पाॅजिटिव केसेज को को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने 16 जिलाें को 25 मार्च तक पूरी तरह से लाॅकडाउन कर दिया है। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उसने उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उन्हें सैनेटाइज करने के लिए 8 टीमें बनाई हैं। एसडीआरएफ की प्रत्येक टीम में 30 ट्रेंड मेंबर शामिल हैं। इन टीमों को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जिलों में भेजा गया है।

डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम पर्यावरण को स्वच्छ बनाएगी

इस संबंध में एसडीआरएफ कमांडेंट यशवीर सिंह ने कहा, ट्रेंड 240 मेंबर्स के साथ डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम पर्यावरण को स्वच्छ बनाएगी और लोगों में जागरूकता फैलाएगी कि वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए। वहीं एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पहले चरण में उन जिलों को सैनेटाइज किया जाएगा जहां कोरोना वायरस की वजह से स्थिति ज्यादा गंभीर हैं। इसके बाद बाकी जगहों को अन्य चरणों में किया जाएगा।

23 मार्च से 25 मार्च तक लाॅकडाउन रहेंगे यूपी के 16 जिले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद, पीलीभीत जैसे शहर 23 मार्च से 25 मार्च तक लाॅकडाउन रहेंगे। इस तालाबंदी के दौरान जिलों को सैनेटाइज किया जाएगा, जिससे कि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।

National News inextlive from India News Desk