नई दिल्ली (एएनआई)। COVID-19: हॉलीवुड से कोरोनावायरस के चलते एक के बाद एक हादसे की खबर आ रही है जहां टॉम हैंक्स, और इदरीस एल्बा के बाद एक और अभिनेत्री अली वेंटवर्थ भी पॉजिटिव टेस्ट की गई हैं वहीं सिंगर एडम स्लेसिंगर का निधन हो गया है।

ट्विटर पर दी जानकारी

हॉलीवुड एक्ट्रेस अली वेंटवर्थ ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका कोरोनोवायरस के लिए हुआ टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने शेयर किया कि कुछ शुरूआती लक्षणों के बाद उनका टेस्ट किया गया था। इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ बिस्तर पर आराम करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है।उन्होंने लिखा कि वे कभी बीमार नहीं हुईं पर अब हाई टेंप्रेचर, तेज बॉडी पेन हैवी चेस्ट जैसी प्रॉब्लम्स फेस कर रही हैं और परिवार से अलग क्वारंटीन में समय बिता रही हैं। वेंटवर्थ, इदरीस एल्बा, ओलिविया निकेंकेन, टॉम हैंक्स और उन जैसी तमाम हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्हें पहले ही कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव डिक्लेयर किया जा चुका है।

COVID-19 के कारण एम्मी विनर सिंगर एडम स्लेसिंगर का निधन

दूसरी तरफ अस्पताल में कुछ दिनों तक COVID-19 से जूझने के बाद, एम्मी अवॉर्ड जीत चुकी सिंगर एडम स्लेसिंगर का बुधवार को 52 साल की उ्रम में वायरस से जुड़ी कांप्लीकेशंस के चलते निधन हो गया। कोरोनावायरस के चलते गंभीर रूप से वीमार होने के कारण उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खुद कोरोना पॉजियिव एक्टर टॉम हैंक्स ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर पर इस न्यूज को कंफर्म किया।स्लेजिंगर के 'फाउंटेन ऑफ द वेन' के को-मेंबर सिंगर क्रिस कोलिंगवुड ने इससे पहले 31 मार्च को एडम के परिवार की ओर से पोस्ट करके उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी दी थी। 'क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंड' की इस सिंगर ने सटायरिकल सॉन्ग्स लिखने के लिए अपने पूरे करियर में दस बार एमी नॉमिनेशंस हासिल किए और उनमें से तीन जीते हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, COVID-19 से ग्लोबली 8,27,419 लोग इफेक्ट हुए हैं और ये लगभग 206 देशों में फैल चुका है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk