इम्फाल (पीटीआई)मणिपुर में एक 23 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। राज्य के एक शीर्ष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। इसी तरह, नॉर्थ-ईस्ट से कोरोना का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक के। राजो सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'इम्फाल पश्चिम जिले के थांगमीबंद लौरुंग प्योरल लईकाई इलाके की रहने वाली यह महिला हाल ही में लंदन से आई थी। वह 18 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंची थी और कोलकाता के लिए दूसरी उड़ान भरी थी, जहाँ वह कुछ दिनों तक बुखार और गले में खराश के साथ रही। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वहां से उसने 21 मार्च को अगरतला के रास्ते इम्फाल के लिए उड़ान भरी।

फ्लाइट में महिला के साथ 108 लोग थे सवार

महिला की यात्रा कार्यक्रम से पता चला है कि वह कोलकाता से इम्फाल की यात्रा अपने भाई के साथ कर रही थी। इसके अलावा फ्लाइट में 108 अन्य यात्री भी सवार थे। अस्पताल के निदेशक टी भीम सिंह ने कहा, 'महिला को नासोफेरीन्जियल की समस्या थी, इसकी शिकायत लेकर वह यहां जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) में आई थी। जब उसके खून व बाकी चीजों का टेस्ट किया गया तो पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।' राजो सिंह ने महिला के संपर्क में आए लोगों से 8402880191, 2411668, 8003453818 फोन नंबरों पर सूचित करने और तुरंत अगले आदेश तक सेल्फ-क्वारंटाइन में जाने को कहा है। पुलिस के कमांडो ने महिला के आवास की घेराबंदी की है और लोगों को घर के अंदर रहने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मणिपुर को सोमवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk