गोरखपुर (अमरेन्द्र पांडेय) कोरोना से गोरखपुर में पहली मौत के बाद बस्‍ती के गांधीनगर क्षेत्र के तुर्कहईया मोहल्‍ले से लेकर बस्‍ती जिला अस्‍पताल और गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज तक ह़ड़कंप मचा हुआ है। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन की तरफ से जहां इलाज करने वाले दो डाक्टर, दो नसर् और दो पैरा मेडिकल स्टाफ को आईसोलेट कर दिया है। वहीं बाकी के डाक्टसर् के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है। बाकी वार्ड में भर्ती मरीज व तीमारदार के बीच भी हड़कंप मच गया है। बाहर खड़े जितने भी एंबुलेंस हैं। उन सभी के बीच हड़कंप के साथ-साथ उन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बढ़ गई है।

प्रशासन ने शुरू किया गया जांच पड़ताल

बता दें, बीआरडी मेडिकल कालेज में एडिमट बस्ती का युवक शुरुआती लक्षणों को गम्‍भीरता से न लेने, मरीज के बारे में पूरी जानकारी न होने, शुरू से ही सावधानी न बरतने जैसी तमाम बातें सामने आई हैं। जिनकी जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस गलती ने बस्‍ती से गोरखपुर तक कितने लोगों को संक्रमित किया होगा। कहा नहीं जा सकता, लेकिन जिला प्रशासन ने पूरी तरह से जिला का लाॅक कर दिया है। डीएम की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है। हर किसी की चेिकंग जबरदस्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन की माने तो 25 वर्षीय मृत युवक के सम्‍पर्क में आए एक-एक शख्‍स को खोजा जाना शुरू कर दिया गया है। जितने भी लोग इनके संपर्क में आए होंगे। उन सभी को आइसोलेट किया जाएगा। उनकी जांच कराकर पता लगाया जाएगा कि उन्‍हें कोरोना तो नहीं है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जब तक प्रशासन की यह जांच पड़ताल शुरू होगई तब तक न जाने कितने लोग संक्रमित हो चुके होंगे। इस बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

coronavirus covid-19 से उत्तर प्रदेश में पहली मौत, गोरखपुर के brd में हुई 25 वर्षीय युवक की मौत

तमाम लोग आएं होंगे मृत युवक के संपर्क में

मृत युवक के मौत के बाद परिवारवालों और पड़ोसियों का कहना है कि वह दो महीने से बीमार था। इस दौरान मोहल्‍ले के ही दो डॉक्‍टरों ने उसका इलाज किया। तबीयत में सुधार न होने पर उन्‍हीं में से एक डॉक्‍टर ने उसे बस्‍ती जिला अस्‍पताल भेजा। हालत और बिगड़ी तो रविवार को उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां सोमवार की सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। परिवार की यह कहानी यदि यह सही है तो निश्चित ही मृत युवक के मोहल्‍ले में कई ऐसे लोग, दोस्‍त-मित्र होंगे जो उसके सम्‍पर्क में आए होंगे। मोहल्‍ले में उसका इलाज करने वाले दोनों डॉक्‍टर, उनका स्‍टॉफ, बस्‍ती जिला अस्‍पताल के डॉक्‍टर और स्‍टॉफ और बीआरडी मेडिकल कालेज के डॉक्‍टर, नर्सें, लैब टेक्निशियन, वार्ड ब्‍वाय और स्‍टॉफ के दूसरे तमाम लोग मृतक के सीधे सम्‍पर्क में आए।

सोशल मीडिया पर मंगलवार से ही हो रहा था वायरल

बीआरडी में मृत युवक के मौत के बाद ही से बस्ती से वायरल हुए मृतक की पुिष्ट कोरोना वायरस होने लगी थी। हालांकि कोई आिधकािरक बयान जारी नहीं हुआ था। लेकिन जब इसकी रिपोर्ट केजीएमयू की तरफ से बुधवार को जारी हुई तो मृतक युवक के भीतर कोिवड -19 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर हंड़कंप मच गया। गोरखपुर के लोग खुद को अपने घरों में और सख्ती के साथ कैद कर लिए। टीवी पर खबर देखने के बाद लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन करने की बात करने लगे।

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk