पंचकुला (एएनआई)। कोरोना काल में एंबुलेंस आदि की किल्लत को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बड़ा कदम उठाया है। करनाल डिपो में पांच हरियाणा रोडवेज की मिनी बसों को बुधवार को कोविड -19 एंबुलेंस में बदल दिया गया है और अन्य जिले राज्य में कुल 110 मिनीबस को कवर करने के उद्देश्य से इस दिशा में सक्रिय हैं। इस संबंध में करनाल रोडवेज के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार चार ऑक्सीजन बेड की क्षमता व अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के साथ बसें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात रहेंगी। करनाल में पांच मिनी बसें थीं जिन्हें सरकार के आदेशों के अनुसार एंबुलेंस में बदल दिया गया है। हमारे स्टाफ ने अब तक दो बसें तैयार की हैं और बाकी तीन भी आज शाम तक तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा, 'हमने हर वह जरूरी सामान रखा है जो एंबुलेंस के लिए जरूरी है।
हरियाणा रोडवेज की 110 मिनीबस को एंबुलेंस में बदला जा रहा
महाप्रबंधक ने कहा कि बेड, पीपीई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनिटाइजर आदि सामाना उपलब्ध कराया गया है। ड्राइवर को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए हमने उसके लिए एक अलग केबिन तैयार किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में बताया है कि हरियाणा रोडवेज की 110 मिनीबस को एंबुलेंस में बदला जा रहा है। प्रत्येक जिले में पांच एंबुलेंस बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक बड़ी एसी बस भी उपलब्ध होगी, जिसे एक आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बीच, हरियाणा ने बुधवार को कोविड-19 के कारण 165 माैतों की सूचना दी जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,075 हो गई। वहीं इन 12,490 ताजा मामलों ने काेविड टैली को 6,52,742 तक पहुंचा दिया।

National News inextlive from India News Desk