नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले लगातार दो दिन से 2 लाख से अधिक दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों से भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,42,91,917 तक पहुंच गई है और सक्रिय मामलों ने 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1,185 नई माैतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई, जो कि 19 सितंबर, 2020 के बाद सबसे अधिक है। इसके पहले कल गुरुवार को नए मामले 2,00,739 दर्ज हुए थे।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 15,69,743 हो गए

लगातार 37 वें दिन वृद्धि दर्ज करते हुए, सक्रिय मामले बढ़कर 15,69,743 हो गए हैं। वहीं नेशनल रिकवरी रेट भी 87.80 प्रतिशत तक गिर गया है। 12 फरवरी को सक्रिय मामले अपने सबसे लोएस्ट लेवल पर 1,35,926 थे और यह 18 सितंबर, 2020 को अपने हाईएस्ट लेवल पर 10,17,754 थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 1,25,47,866 हो गई है।

26,34,76,625 नमूनों का परीक्षण 15 अप्रैल तक

भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख। 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गया। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आईसीएमआर के अनुसार, गुरुवार को परीक्षण किए गए 14,73,210 नमूनों के साथ 26,34,76,625 नमूनों का परीक्षण 15 अप्रैल तक हो चुका है।

National News inextlive from India News Desk