मुंबई (पीटीआई)। COVID 19 : फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने रिपोर्टर्स से कहा, 'मुझे आशा है कि वायरस के खत्म होने से जुड़ी ये सांप्रदायिक अफवाह बंद हो जाएगी। मुझें लगता है कि हमें एक होना चाहिए।' फिल्ममेकर ने कहा, 'हमे इस वक्त अपनी राजनीति और राय को एक किनारे करके इस महामारी को हराने पर फोकस करना होगा। इसकी वजह से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी खासा असर पड़ रहा है। फिल्मों की शूटिंग रुक गई और रिलीज भी। मैंने काफी बदलाव देखे हैं। मुझे नहीं पता कि लोग शूट नहीं कर पाएंगे जब तक की वैक्सीन नहीं खोज ली जाती... क्या हम हर किसी को टेस्ट करेंगे पहले और फिर शूटिंग करने के लिए बाहर जाएंगे।'

बोले महामारी के बाद सबके जीने का तरीका बदल गया है

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'इस महामारी के बाद हम सबके जीने का तरीका बदल जाएगा। हर चीज पर काॅशन लेना हमारी आदल हो जाएगी। जब तक लोग सिनेमाघरों की ओर रुख करेंगे तब तक ओटीटी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो जाएगा। हो सकता है फिल्में थियेटर्स की बजाए ऑनलाइन रिलीज होने लगें। हमे ये सब पता चलेगा आने वाले डेढ़ से दो सालों में।' मिश्रा ने कहा कि ये वक्त दिहाड़ी के मजदूरों के लिए बहुत ही कठिन है इसलिए अपनी इच्छा से उनकी जितनी मदद हो सके करें।

कोरोना को बताया अमीरो की महामारी

बता दें कि डायरेक्टर की वेब सीरीज हाॅस्टेजेस हाल ही में स्टार प्लस टीवी चैनल पर दिखाई गई थी। उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा, 'हम सबको खुद को और लोगों को अलग नजरिए से देखना होगा। जैसे कि धारावी है, मुझे लगता है कि उन लोगों के लिए आपको बहुत मदद करनी चाहिए। ये अमीरों के द्वारा फैलाया गया वायरस है जो गरीबों को खा रहा है। वो बेचारे चो चाइना भी नहीं गए न तो स्पेन में हाॅलीडे मनाने गए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk