लखनऊ (पीटीआई) । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि काेरोना वायरस के बढते मामलों पर काबू पाने के लिए कक्षा 12 तक के स्कूल 15 मई तक बंद किए जा रहे हैं और इस अवधि के दौरान कोई परीक्षा भी आयोजित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें मई के पहले सप्ताह में तय की जाएंगी।

रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होने वाली थी। अधिकारी ने कहा कि 2,000 से अधिक सक्रिय कोविड-19 मामलों से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। इन 10 जिलों में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

गुरूवार को देश में 2,00,739 नए मामले दर्ज

वहीं इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को क्वाॅरंटीन करने के बारे में निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रवेश करने पर लौटने वाले प्रवासियों को स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और क्वाॅरंटीन प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। गुरूवार को देश में 2,00,739 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 1,038 लोगों की जान गई है।

National News inextlive from India News Desk