नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन में 10,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत ने सात महीनों में सबसे कम कोरोना वायरस संक्रमणों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इस तरह से संक्रमितों की संख्या 1,05,81,837 पहुंच गई है। हालांकि इन कुल संक्रमितों में 1,02,28,753 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 137 मौतें हुईं है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,556 हो गया है। एक दिन में मृतकों के मामले आठ महीनों में सबसे कम दर्ज हुए है।

देश में रिकवरी रेट 96.66 प्रतिशत हो गया

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 18,78,02,827 नमूनों का परीक्षण 18 जनवरी तक किया गया है, जिसमें सोमवार को 7,09,791 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में रिकवरी रेट 96.66 प्रतिशत हो गया है। वहीं डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है। एक्टिव केसलोड तीन लाख से नीचे है। इस समय 2,00,528 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं।

19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े पार

भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर लिया था।यह 28 सितंबर को 60 लाख हो गया, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

National News inextlive from India News Desk