नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दाैर चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को 14,545 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,25,428 तक पहुंच गई है। वहीं 163 लोगों की माैत के साथ देश के साथ देश में अब तक जान गंवानें वालों की संख्या 1,53,032 हो गई है। हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर है कि देश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है।


रिकवरी रेट 96.78 प्रतिशत हो गया
अब तक करीब इस बीमारी से 1,02,83,708 लोग पूरी तरह से उबर चुके हैं। रिकवरी रेट 96.78 प्रतिशत हो गया है। वहीं डेथ रेट घटकर 1.44 प्रतिशत पहुंच गया है। कोरोना वायरस​​-19 एक्टिव केसलोड लगातार तीसरे दिन 2 लाख से नीचे रहा है। देश में इस समय 1,88,688 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण हैं। इसमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

National News inextlive from India News Desk