नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में काेरोना वायरस के 15,590 नए केस सामने आए हैं। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस का केस लोड शुक्रवार को 1,05,27,683 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे 191 दैनिक नई मृत्यु के साथ देश की मृत्यु दर बढ़कर 1,51,918 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया।आईसीएमआर के अनुसार, 18,49,62,401 नमूनों का परीक्षण 14 जनवरी तक किया गया है, जिसमें 7,30,096 नमूनों का गुरुवार को परीक्षण किया गया है।

एक्टिव केस लोड 3 लाख से नीचे
इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 1,01,62,738 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह से देश में नेशनल रिकवरी रेट 96.53 प्रतिशत पहुंच गया है और डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है। इसके अलावा एक्टिव केस लोड भी घटकर 3 लाख से नीचे पहुंच गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,13,027 सक्रिय मामले हैं।

इस तरह से देश में बढ़े आंकड़े
कोविड-19 की टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख को पार कर गया। 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया।

National News inextlive from India News Desk