नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 15,968 संक्रमणों के साथ बुधवार को भारत का कोविड-19 केसलोड 1,04,95,147 हो गया है। इसके अलावा 202 लोगों की माैत मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई। इसके अलावा ठीक होने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,29,111 हो गई है। देश में इस समय रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत हो गया है और डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है।

संक्रमण के 2,14,507 सक्रिय मामले

सक्रिय मामलों की बात करें तो इस समय देश में 3 लाख से कम केस हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के 2,14,507 सक्रिय मामले हैं। भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार कर लिया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख आकंड़ा पहुंचा था। 28 सितंबर को 60 लाख हो गया था। इसके अलावा 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख , 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

मंगलवार को 8,36,227 नमूनों का परीक्षण

आईसीएमआर के अनुसार, 12,34,89,114 नमूनों का परीक्षण 12 जनवरी को किया गया है, मंगलवार को 8,36,227 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं 202 लोगों की माैत में महाराष्ट्र के 50, केरल के 25, पश्चिम बंगाल के 18 और दिल्ली के 16 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 151 529 मौताें में महाराष्ट्र से 50,151, तमिलनाडु से 12,236, कर्नाटक से 12,149, दिल्ली से 10,707, पश्चिम बंगाल से 9,975, उत्तर प्रदेश से 8,514, आंध्र प्रदेश से 7,133 और पंजाब से 5,456 मौतें हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk