नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले 1 करोड़ 55 हजार पार हो गए है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 24,337 नए केस आने से भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1,00,55,560 तक पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 333 मौतों के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 1,45,810 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,03,639 तक पहुंच गई। इस बीच भारत में अब तक 96,06,111 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।


नेशनल रिकवरी रेट 95.53 फीसदी हो गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नेशनल रिकवरी रेट 95.53 फीसदी हो गया है। वहीं लगातार 15 वें सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4 लाख से नीचे रहा। भारत के कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, 20,20,98,329 नमूनों का परीक्षण 20 दिसंबर तक किया गया है, जबकि रविवार को 9,00,134 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

National News inextlive from India News Desk