मुंबई (एएनआई): जॉन अब्राहम ने कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लोगों की मदद करने वाले NGO को सौंप रहे हैं। गैर-सरकारी संगठन अब्राहम के खाते का उपयोग सूचनाओं को पोस्ट करने और सख्त जरूरत वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए करेंगे।

कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए जॉन ने बढ़ाया सोशल मीडिया का हाथ

फोर्स' एक्‍टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है। जॉन ने इसमें लिखा है कि "एक देश के रूप में, हम बहुत गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक गुजरते मिनट के साथ, अधिक से अधिक लोग हैं जो ऑक्सीजन, एक आईसीयू बेड, एक टीका और कभी-कभी भोजन भी खरीद पाने में असमर्थ हैं। साथ ही जॉन अब्राहम ने लिखा है, हालांकि, यह कठिन वक्‍त तमाम लोगों को साथ लेकर भी आया है, जिसके द्वारा लोगों की मदद करने और कुछ नया करने के लिए लोग जुड़े हैं।

कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए जॉन ने बढ़ाया सोशल मीडिया का हाथ। फोटो: साभार इंस्‍टाग्राम

सभी को दिया इमोशनल मैसेज

जॉन ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि "आज से मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन गैर-सरकारी संगठनों को सौंप रहा हूं, जिनके साथ हमने देश भर में भागीदारी दी है और मेरे हैंडल पर किए जाने वाले सभी पोस्‍ट विशेष रूप से उन लोगों की मदद के लिए होंगे, जिन्‍हें इस वक्‍त संसाधनों की जरूरत है। "यह मानवता के लिए खुद को विस्तारित करने और इस संकट को दूर करने के लिए सॉल्‍युशन खोजने का समय है। जीवन बचाने और इस लड़ाई को जीतने के लिए कुछ भी और सब कुछ। "घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें! खुद के लिए, अपने परिवार और देश के लिए जिम्‍मेदार बनें।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk