जयपुर/भुवनेश्वर(आईएएनएस/पीटीआई)। COVID-19 Lockdown कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन पर शासन और प्रशासन अलर्ट है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में देश में भर में गिरफ्तारी हो रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक अहमदाबाद (पुलिस आयुक्त) आशीष भाटिया ने बताया कि खड़िया क्षेत्र के 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो 22 मार्च को अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। ये लोग अहमदाबाद में सीआरपीसी की धारा 144 लगने के बाद भी एकत्र हुए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने रहे अवंतीपुरा के दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये दोनों स्टूडेंट हैं ओर इन्होंने क्वांरटाइन प्रक्रिया से बचने के लिए ऐसा किया था। कोरोना वायरस के चलते जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है।

राजस्थान में आज करीब 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया

सोमवार को राजस्थान में कम से कम 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि लाॅकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम गहलोत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोगों की जान बचाने से बड़ा कुछ नहीं है और इसके लिए सरकार सभी को विश्वास में लेकर हर संभव उपाय सुनिश्चित करेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो जिला कलक्टर सेना, अर्धसैनिक बलों, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा की मदद ले सकते हैं।

एक कपल समेत चार लोगों पर क्रिमिनल केस हुआ दर्ज

वहीं ओडिशा में भी पुलिस अलर्ट है। इस संबंध में पुलिस का ओडिशा में चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन लोगों पर वायरस प्रकोप के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्धारित होम क्वाॅरंटीन रूल्स के वाइलेशन पर एक्शन लिया गया है। ओडिशा में जिन चार लोगों पर क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है उनमें भुवनेश्वर का एक कपल भी शामिल है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अनूप साहू ने कहा कि यह कपल हाल ही में विदेश से लाैटा था। ऐसे में इसे अधिकारियों के आदेश पर होम क्वाॅरंटीन में रखा गया था लेकिन इस कपल नियमों का उल्ल्ंघन करता पाया गया है।

होम क्वाॅरंटीन के नियम तोड़ने के आरोप में बुक किया

वहीं एक दूसरे मामले को लेकर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संबलपुर, तपन मोहंती ने कहा कि एकक 30 वर्षीय व्यक्ति जो हाल ही में उज्बेकिस्तान से लौटा है, को दानुपाली पुलिस ने रविवार को होम क्वाॅरंटीन के नियम तोड़ने के आरोप में बुक किया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक अन्य मामले में, कटक के पुरी घाट क्षेत्र का एक व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटा था। उसे भी होम क्वाॅरंटीन किया गया था लेकिन वह नियमों का पालन न करते हुए आराम से बाहर घूम रहा था। ऐसे में नियम तोड़ने के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।

National News inextlive from India News Desk