लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत कुछ शहरों में हर दिन मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य भर में लाॅकडाउन की घोषणा की है। रविवार को राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी होगी। इस दौरान साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी। एक आधिकारिक बयान में यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से कहा गया है कि आवश्यक जागरूकता कार्य भी किए जाने चाहिए।

दूसरी बार पकड़े जाने पर दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा

वहीं मास्क पहनने को लेकर भी राज्य सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है। हालांकि लोगाें की लापरवाही को देखते हुए सरकार सख्ती कर रही है। योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना होगा। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा। इससे साफ है कि दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने वाले को 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

राज्य ने गुरुवार को 104 मौतों और 22,439 नए केस की सूचना दी है। इससे राज्य में कुल संक्रमण 7,66,360 और 9,480 माैतें हुई हैं। वहीं कल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ते मामलों को देख ऐलान किया है कि कक्षा 12 तक के स्कूल 15 मई तक बंद किए जा रहे हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। एहतियात के ताैर पर 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का टाइम दो घंटे और बढ़ा दिया है।

National News inextlive from India News Desk