नई दिल्ली (पीटीआई) इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई 18-23 जुलाई को आयोजित की जाएगी, वहीं मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी 26 जुलाई को आयोजित होगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण इन दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। मंत्री ने कहा, 'JEE-Mains का आयोजन 18-23 जुलाई तक होगा, जबकि JEE-Advanced अगस्त में होगा। NEET का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। इसके अलावा सीबीएसई की 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा।'

15 लाख से अधिक छात्रों ने NEET के लिए किया पंजीकरण

बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम -मेन्स (JEE-MAINS) देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, वहीं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए है। देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने इस साल NEET के लिए पंजीकरण किया है, जबकि नौ लाख से अधिक ने आईआईटी को छोड़कर सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के लिए पंजीकरण किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों को इन दो टेस्ट्स के लिए अपने चुने हुए केंद्रों को बदलने का विकल्प भी दिया था क्योंकि उनमें से कई ने लॉकडाउन के बाद दूसरे स्थानों पर चले गए हैं।

National News inextlive from India News Desk