नई दिल्ली (एएनआई)। COVID-19 lockdown: इस समय देश में सभी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटस के आने जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में एक भारतीय महिला जो प्रेगनेंट है और काम की वजह से दुबई में रह रही है वापस घंडिया आना चाहती है। अपनी वापसी के लिए इस महिला ने सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है कि परदेश में उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है इसलिए उसको वापस बुलाया जाए।

कोई नहीं है देखभाल के लिए

केरल में कोझीकोड की रहने वाली अथिरा गीता श्रीधरन जो पेशे से इंजीनियर हैं इन दिनों दुबई में रह रही हैं। उनका कहना है कि उनके पास परिवार के नाम पर सिर्फ उनके पति हैं पर वो इस अवस्था में उनकी देखभाल नहीं कर सकते क्योंकि वो कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। दुबई में लॉकडाउन में भी इस सेक्टर में काम चल रहा है और वो छुट्टी नहीं ले सकते। इसीलिए वो अपनी प्रेग्नेंसी में देखभाल के लिए अपने घर भारत वापस आना चाहती हैं।

कोरोना वायरस के चलते नहीं आ पा रही

अपनी याचिका में गीता ने कहा है कि उनकी डिलीवरी जुलाई में एक्पेक्टेड है और इस समय उनको सपोर्ट की जरूरत है लेकिन कोई उनके पास नहीं है। यही कारण है वो भारत में अपने घर आना चाहती हैं। जबकि वो नहीं आ पा रही हैं क्योंकि कोरोना वायरस के अटैक के चलते दुनिया भर में लॉकडाउन जारी है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार उनको वापस आने की सुविधा नहीं दे रही है इस वजह से वो और उनकी अजन्मी संतान लगातार खतरे में रह रहे हैं। गीता ने अपनी याचिका में कहा है कि सिर्फ वही नहीं बल्कि दुबई में ऐसे और भी लोग हैं जो इंडिया आना चाहते हैं।

National News inextlive from India News Desk