नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट को रोकने के लिए लगाए लग लाॅकडाउन को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है। इस दाैरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से हुए फायदे को गिनाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, लॉकडाउन ने लगभग 14 लाख से 29 लाख मामलों और 37,000 से 78,000 मौतों को रोकने में मदद की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चार महीनों का उपयोग अतिरिक्त स्वास्थ्य ढांचा तैयार करने, मानव संसाधन को मजबूत करने और भारत में पीपीई, एन 95 मास्क और वेंटिलेटर जैसे महत्वपूर्ण सामानों के उत्पादन में किया गया।

भारत मौत और कोरोना के मामलों को सीमित करने में सक्षम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि भारत में प्रति मिलियन डेथ रेट पूरी दुनिया में सबसे कम दरों में से है। इसके अलावा यहां पर रिकवरी रेट भी काफी अच्छा हो गया है। भारत में कोविड-19 की वजह से डेथ रेट 1.67 प्रतिशत और रिकवरी रेट 77.65 प्रतिशत पहुंच गया है। हर्षवर्धन ने कहा कि भारत मौत और कोरोना के मामलों को सीमित करने में सक्षम है। हमारे यहां प्रति दस लाख पर 3,320 मामले और 55 मौते हैं। यह आंकड़ा दुनिया के मुकाबले काफी कम है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 49 लाख पार हो गए

केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत की कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को 49 लाख पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 83809 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 49,30236 तक पहुंच गया है। इसमें 9,90,061 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 38,59,400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक 80 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk