नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के हर दिन दर्ज होने वाले नए मामलों में बीते 6 महीने में आज पहली बार एक बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ ही कोविड-19 के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान 19,556 नए केस दर्ज हुए है। इस तरह से देश में अब तक इस 1,00,75,116 लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं एक दिन में 301 माैतों के साथ भारत में कोरोना वायरस ने अब तक करीब 1,46,111 लोगों की जान ले ली है।
2,92,518 सक्रिय मामले हैं इस समय
वहीं इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे हो गई है। देश में 2,92,518 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण हैं। कोरोना वायरस के कुल पीड़ितों में अब तक 96,36,487 लोग ठीक भी हो चुके है। इस तरह से नेशनल रिकवरी रेट 95.65 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को परीक्षण किए जा रहे 10,72,228 नमूनों के साथ 16,31,70,557 नमूनों का परीक्षण 21 दिसंबर तक किया गया है।

National News inextlive from India News Desk