मुंबई (आईएएनएस)। COVID-19: इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट से रविवार को देश के लोगों से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने गार्ड यानि सुरक्षा चक्र को कमजोर न होने देने और 9 बजे मोमबत्ती, दिया या फोन लाइट जलाकर भारत की महान टीम में शामिल होने की अपील की।

सोशल मीडिया पर कहा कहा जीवन के लिए जीतना है

अपने ट्विटर हैंडल से रोहित ने कहा कि 9 मिनट के लिए। टीम इंडिया, हम इस को गलत नहीं समझ सकते। हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को जीतने पर निर्भर करता है। अपनी एकजुटता दिखाएं, हमें द ग्रेट टीम इंडिया में शामिल हो कर आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे। लाइट टू फाइट। क्या आप मेरे साथ हैं?

पीएम ने की खिलाड़ियों से बात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्राइडे को 49 खेल हस्तियों से बात की, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद से उन्होंने जागरूकता फैलाने का आग्रह किया क्योंकि दुनिया कोरोनोवायरस महामारी से लड़ रही है।

रोक दी सारी गतिविधियां

इस महामारी ने पूरी दुनिया को जैसे रोक दिया है। इसके कारण दुनिया भर में स्पोर्टस इवेंट को या तो रद्द कर दिया गया है या पोस्टपोन कर दिया गया है और यहां तक ​​कि बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें एडीशन को अक्टूबर-नवंबर तक होल्ड पर रख दिया है। इसके बारे में फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि अगर आईसीसी वर्ल्ड टी 20 को स्थगित करने की योजना बनाती है, तभी आईपीएल के मैच खेले जा सकेंगे। शनिवार को भारत के बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मोमबत्तियां, दिए टॉर्च या या मोबाइल फोन की लाइट चमकाने की अपील को सपोर्ट किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk