नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच बुधवार को टाटानगर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस फरीदाबाद पहुंच गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, कोविड-19 ​​स्थिति के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए टाटानगर से एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस फरीदाबाद पहुंची है। कोविड-19 मामलों में भारी उछाल के कारण देश भर में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के प्रयास में, रेलवे ने विभिन्न राज्यों में चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' की शुरुआत की। उन्होंने कहा, विभिन्न अस्पतालों में कोविड रोगियों के इलाज के लिए इस ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा।
लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन विभिन्न राज्याें में पहुंचाई
अब तक रेलवे ने 76 टैंकरों में 1,125 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) विभिन्न राज्यों में पहुंचाया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, 20 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है और सात और भरी हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 27 टैंकरों में LMO के 422 मीट्रिक टन को लेकर चल रही हैं। यह भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक एलएमओ पहुंचाया जा सके। देश में वर्तमान में कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी गंभीर हैं। यहां हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk