वेटिकन सिटी, (रायटर)। COVID 19: पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में कहा कि कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण अगले माह होने वाली ईस्टर सर्विसेज को फेथफुल अटैंडिंग के बिना आयोजित किया जायेगा। वेटिकन सिटी से रविवार को जारी बयान में इसे आधुनिक समय में अभूतपूर्व माना जाने वाला एक कदम बताते हुए कह कि कोरोनोवायरस के कारण ईस्टर उत्सव बिना लोगों को एकत्र किए आयोजित होगा।

आते हैं हजारों लोग

हर साल आमतौर पर इस अवसर पर होली थर्सडे से ईस्टर संडे तक चलने वाले मेजर इवेंट में शामिल होने और देखने के लिए रोम और वेटिकन के हजारों लोग आते हैं। पोंटिफिकल हाउसहोल्ड प्रीफेक्चर की वेबसाइट पर एक नोट में यह भी कहा गया है कि 12 अप्रैल को यानि ईस्टर रविवार तक, पोप के दर्शन और संडे ब्लेसिंग लोगों के लिए बिना सार्वजनिक भागीदारी के इंटरनेट और टेलीविजन पर उपलब्ध रहेंगे। इसी के चलते पोप फ्रांसिस वेटिकन में सांता मार्टा चैपल में एक सुबह अकेले ही सामूहिक रूप से मनाया जाने वाला विशेष जश्न पूरा किया।

covid 19: वेटिकन सिटी से जारी हुआ फरमान बिना फेथफुल अटेंडिंग के होगा ईस्टर इवेंट

कैथेलिक चर्च बंद रहने की हुई घोषणा

इससे पहले इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के बाद रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया था। पोप के कार्यालयसे आये बयान में कहा गया था कि मौजूदा कंडीशंस को देखते हुए अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है।

International News inextlive from World News Desk