नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है। इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बच्चों सहित आर्थिक रूप से अक्षम 4000 लोगों की सहायता के लिए मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन को दान दिया। सचिन ने जिस संगठन को डोनेशन दिया। उसने ट्विटर पर सचिन का शुक्रिया अदा किया। हाई फाइव यूथ फाउंडेशन ने ट्विटर पर लिखा, 'धन्यवाद सचिन, एक बार फिर साबित हो रहा है कि खेल करुणा को प्रोत्साहित करता है! हमारे कोविड-19 फंड में आपने जो दान दिया है, उससे हमें 4000 कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। जिनमें @mybmontchools के बच्चे भी शामिल हैं। हमारे उभरते खिलाड़ी आपको धन्यवाद देते हैं, लिटिल मास्टर!"

कोरोना संकट के बीच खूब कर रहे मदद

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने भी टीम को सराहनीय काम के लिए शुभकामनाएं दीं। सचिन ने फाउंडेशन को जवाब देते हुए ट्वीट किया, "दैनिक वेतन भोगी परिवारों के समर्थन में आपके प्रयासों के लिए टीम को शुभकामनाएं।" इससे पहले सचिन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में से प्रत्येक को 25 लाख रुपये का दान दिया था।

नहीं मनाया इस बार जन्मदिन

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 47 साल के हो गए थे। मगर सचिन ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाया। तेंदुलकर ने ये फैसला कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई कर रहे कोरोना वारियर्स के सम्मान में लिया था। उन्हें लगता है कि यह डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिक्स, पुलिसकर्मियों, रक्षा कर्मियों के लिए सबसे अच्छी हौसला अफजाई होगी जो कोरोना के खिलाफ जंग में आगे खड़े हैं।' बता दें तेंदुलकर ने पहले ही सीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। इसके साथ ही वह कई अन्य राहत कार्यों की पहल कर चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk