नई दिल्ली (एएनआई)। अपने डरे होने की बात को स्वीकार करते हुए सुपर स्टार सलमान खान ने बताया कि वे अपने भतीजे निर्वान के साथ तीन वीक से अपने परिवार से दूर हैं और उनको नहीं देख पा रहे हैं। इस तकलीफ को एक वीडियो मैसेज में बयान करते हुए उन्होने अपने लॉकडाउन एक्सपीरियेंस को फैंस के साथ शेयर किया है।

भतीजे के साथ रह रहे हैं

संडे को ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके सलमान ने बताया कि वे अपने भाई सोहेल खान के बेटे, निर्वाण के साथ हैं। करीब एक मिनट और 26 सेकंड के लंबे वीडियो की शुरुआत में सलमान कहते नजर आते हैं कि वे कुछ दिनों के लिए यहां आए थे और अब यहीं फंस गए हैं। वे ये भी कह रहे हैं कि वे डरे हुए हैं।इसके बाद वे निर्वाण को इंट्रोड्यूस कराते हैं और उनसे पूछते हैं कि आपको अपने फादर को जब देखा था तब से कितना समय बीत चुका है, जिस पर निर्वाण रिप्लाई करते हैं कि तीन सप्ताह है रहे होंगे। सलमान ने ये भी कहा कि उन्होंने भी पिछले तीन हफ्तों से अपने फादर सलीम खान को नहीं देखा है वे यहां रह रहे हैं जबकि फादर घर पर अकेले हैं।

फिल्म का डायलॉग बोल कर दी वार्निंग

इसके बाद सलमान निर्वान को फेमस फिल्मी डायलॉग जो डर गया समझो मर गया सुना कर कहते हैं कि इस सिचुएशन में ये लागू नहीं होता, इसका उल्टा करना है। बहादुरी के साथ ये मानो कि हम डरे हुए हैं इसी में समझदारी है। इस सिचुएशन में जोश में ना आयें। इसके बाद निर्वान भी दोहराते हैं कि सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें।

डरने के सपोर्ट में सलमान

सलमान ने कहा कि अच्छा होगा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों के कान्टेक्ट में ना जायें। जितना ज्यादा हम अपने घरों में रहेंगे उतना ही जल्दी ये सब खत्म होगा। इसके बाद सलमान वीडियो को खत्म करने से पहले सलमान कहते हैं कि मॉरल ऑफ द स्टोरी हम सब डरे हुए हैं।' देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को सेल्फ आइसोलेशन करने की सरकार की सलाह को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए, सुपरस्टार सलमान ने पहले भी फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk