मुंबई (आईएएनएस)। COVID-19: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने कोरोनावायरस से चल रही लड़ाई में मदद के लिए एक प्रशंसनीय पेशकश की है।एसआरके और उनकी वाइफ गौरी ने अपने फोर स्टोरी पर्सनल ऑफिस को बृहन्मुंबई नगर निगम को ऑफर किया है ताकि उसका इस्तेमाल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए क्वाॅरंटीन फेसिलिटी अवेलेबल कराने में किया जा सके।बादशाह के ऑफर ऐसे समय में आया है जब बाकी दुनिया के साथ इंडिया भी घातक COVID-19 महामारी से जूझ रहा है।

बीएमसी ने कहा शुक्रिया

शाहरुख के इस जैस्चर की जानकारी मुंबई की नगरपालिका BMC ने अपने ऑफीशइयल ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होने ट्वीट कर के लिखा लिखा है कि वे शाहरुख खान और गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने अपनी 4 मंजिला ऑफिस इमारत मदद के तौर पर दी है। इस बिल्डिंग में सारी सुविधायें मौजूद हैं। इसे महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों को क्वाॅरंटीन करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। बीएमसी ने इसे काफी थॉटफुल औऱ समय पर उठाया गया कदम भी बताया।

इससे पहले भी की है मदद

शाहरुख ने ये कदम उठाने के पहले भी COVID-19 से फाइट में सरकार और देश की मदद करने के लिए ऑफर दिए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भारी डोनेशन दिया था। इसके अलावा अपने प्रोडेक्शन बैनर रेड चिलीज इंटरटेनमेंट की ओर से उन्होने PM-Cares फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी डोनेट किया। SRK ने अपने निजी अकाउंट से वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र में हेल्थ केयर प्रेवाइडर्स और वर्कर्स को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बांटने का काम भी किया। शाहरुख की संस्था मीर फाउंडेशन मुंबई में एक साथ नाम की ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिल कर करीब 5500 लोगों को एक महीने तक रोज खाना पहुंचायेगी। इसके अलावी मीर फाउंडेशन और रोटी संस्था अंडर प्रिवलेज और डेलीवेज वर्कर्स को भी खाना उपलब्ध करा रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk