नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ रहे हैं। इससे यहां हालात गंभीर हो रहे हैं। इस दाैरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं। मुझे इसकी चिंता भी है। इसे नियंत्रित करने के लिए हम सभी उचित उपाय कर रहे हैं। हम अगले हफ्ते और कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सात से 10 दिनों में स्थिति नियंत्रण में आने की उम्मीद है और मामले कम होने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 मामलों में अचानक आई तेजी के पीछे प्रदूषण एक कारण है।

पूसा द्वारा तैयार एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला दिया

स्टबल बर्निंग के मुद्दे और शहर में आने वाले प्रदूषण के बारे में बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा द्वारा तैयार किए गए एंटी-स्टबल साॅल्यूशन ने 70 से 95 प्रतिशत फसल अवशेषों को विघटित कर दिया। उन्होंने 24 गांवों में स्टबल ट्रीटमेंट के संबंध में पूसा द्वारा तैयार एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के लिए एक याचिका के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और इसे लागू करने के लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी करने का आग्रह करेगी।

राजधानी में संक्रमण की दर 4.67 लाख से अधिक हो गई

दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 7,053 नए मामले दर्ज किए गए जिससे गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 4.67 लाख से अधिक हो गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,053 नए कोविड​​-19 मामले और 104 मौतें दर्ज की गई है। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में 100 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले 16 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 93 रोगियों की मृत्यु हो गई थी। देश में अब तक कुल 4,67,028 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या 87,28,795 पहुंच गई है।

National News inextlive from India News Desk