लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बढते कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय की ट्वीट सीरीज के मुताबिक सीएम योगी ने कोविड-19 स्थिति पर प्रभावी निगरानी के लिए राज्य में एक लाख टीमों का गठन करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिले की टीम की निगरानी जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की जानी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि केजीएमयू के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विभाग डॉक्टर वेद प्रकाश ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि वर्तमान में बारिश होने के कारण हवा में नमी काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिससे यह संक्रमण बढ़ रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए

एक अन्य ट्वीट के अनुसार डाॅक्टर प्रकाश ने कहा कि सभी को मास्क पहनना आवश्यक है और संक्रमण से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। पब्लिक प्लेस के लिए प्राॅपर वेंटिलेशन जरूरी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पब्लकि एड्रेस सिस्टम के जरिए कहा कि कोविड ​​-19 से निपटने के लिए जरूरी कदमों के बारे में लोगों को लगातार जानकारी होनी चाहिए, जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखना। मास्क पहनना और स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन आदि का ख्याल रखना। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मामले 15,720 हैं। ठीक और डिस्चार्ज होने की संख्या 26,675 है।

राज्य में कुल मामलों की संख्या 43,441

वहीं उत्तर प्रदे श में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,046 है। राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 43,441 है। वहीं देश की बात करें तो आज 10 लाख का आंकड़ा पार हो गया। बीते 24 घंटे में देश में 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों 687 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में अब कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है।कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 25,602 लोगों की माैत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय सक्रिय मामले 3,42,473 हैं। अब तक करीब 6,35,757 पीड़ित ठीक हो चुके है।

National News inextlive from India News Desk