लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को क्वाॅरंटीन करने के बारे में निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को यूपी सरकार द्वारा जारी आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार राज्य में प्रवेश करने पर लौटने वाले प्रवासियों को स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाए। यह राज्य में जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति में स्क्रीनिंग में कोई लक्षण दिखते हैं तो उसे अलग कर दिया जाएगा और कोविड-19 परीक्षण से गुजरना अनिवार्य है।

14 दिनों के लिए घर पर क्वाॅरंटीन होगा

कोरोना वायरस सकारात्मक पाए जाने वाले व्यक्तियों को या तो एक सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा या फिर घर पर अलग कर दिया जाएगा। वहीं लक्षणों वाले वो व्यक्ति जो जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर क्वाॅरंटीन किया जाएगा। नई गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि जिन प्रवासी श्रमिकों में लक्षण नहीं मिलता उनको सात दिनों के लिए होम क्वाॅरंटीन किया जाएगा।

2 लाख से अधिक मामले एक दिन में दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को भारत ने 2 लाख से अधिक मामलों के साथ कोविड-19 में हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक की सूचना दी है। पिछले 24 घंटों में 2,00,739 नए कोविड-19 मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 पहुंच गई है। वहीं 1,038 माैतों से देश में मृतकों का आंकड़ा 1,73,123 पहुंच गया है। देश में संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk