नई दिल्ली (एएनआई)। Covid-19 Vaccination: उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर, देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को एक दूसरा ड्राई रन होगा। 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश ने पहले ही सभी जिलों में ड्राई रन चला दिया है, वहीं हरियाणा को 7 जनवरी को आयोजित किया जाना है। केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ गुुरुवार की एक बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लगभग 1.7 लाख वैक्सीनेटर और तीन लाख टीकाकरण टीम के सदस्यों को कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। भारत की दो वैक्सीन-कोविशील्ड और कोवैक्सीन है जो देश में उपलब्ध होने की स्थिति में आ गई है। हमारी कोशिश है कि इन वैक्सीन को हम सभी देशों में पहुंचा दे ताकि इन वैक्सीन को पहले फेस में लगाए जा रहे प्राथमिकता समूह को लगाया जा सके।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा

डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि हमने सबसे पहले चार राज्य में ड्राई रन किया था उन चार राज्यों से मिले फीडबैक में हमने सुधार किए। कल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा। अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र,केरल,छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि आई है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हम भले ही वैक्सीन के कामों में जुट जाए लेकिन टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक हमने जो काम मुस्तैदी से किया है उसमें कमी नहीं आनी चाहिए।

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करेगा भारत

टीकाकरण अभियान का पहला ड्राई रन बीती 2 जनवरी से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 जगहों पर हुआ था। यह राज्य, जिला, ब्लॉक और अस्पताल स्तर के अधिकारियों को कोविड-19 रोलआउट के सभी पहलुओं से परिचित कराने के लिए आयोजित किया गया था। वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखना जरूरी है। बता दें भारत नए साल में देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk