चेन्नई (एएनआई)। Covid 19 Vaccination: देश में आज दूसरे फेज का ड्राई रन चल रहा है। कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए ड्राई रन ड्रिल की देखरेख के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के दौरे पर हैं।इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल चेन्नई में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दाैरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था। उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं।


वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है। हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी। भारत में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर है। कोविड से प्रभावित हुए 1 करोड़ 4 लाख लोगों में से 1 करोड़ से ज्यादा ठीक होकर घर चले गए।


पोलियो का राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने पिछले साल हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था,आज देश में 2300 लैब हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पोलियो के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा। यह हमारे देश के विशेष रूप से पोलियो से संबंधित समग्र प्रतिरक्षा स्तर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

National News inextlive from India News Desk