कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कानपुर में भी इसकी शुरुआत हो गई है। शनिवार को कानपुर में रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को पहली कोरोना वैक्सीन लगाई। सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने खुद पहली वैक्सीन लगवाकर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दाैरान जैसे ही सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने खुद पहली कोरोना वैक्सीन लगवाई, तो तालियों से उनका अभिवादन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्साह बढ़ाने के लिए कमिश्नर डॉक्टर राज शेखर, डीएम आलोक कुमार तिवारी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। वैकसीनेशन को लेकर सभी में काफी उत्साह दिखा।


वैक्सीन के बाद आधे घंटे अंडर ऑब्जरवेशन में रखा गया
सीएमओ ने वैक्सीन को प्रभावी और सुरक्षित बताते हुए टीकाकरण अभियान को पूरी तन्मयता से चलाने की बात कही। वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनशन शुरू होते ही, जिन मेडिकल स्टाफ को इसकी डोज दी गई, उन्हें आधे घंटे के लिए अंडर ऑब्जरवेशन में रखा गया। इस दौरान यहां लोग काफी एक्साइटेड दिख रहे थे।

हैलेट में कुक संगीता देवी को पहला वैक्सीन लगा
वहीं, हैलेट अस्पताल में मोहम्मद सलीम नाम के कर्मचारी को आभासी टीका लगाया गया इसके बाद हैलेट में कुक संगीता देवी को पहला वैक्सीन लगाया गया। डफरिन में अस्पताल अधीक्षक को पहला टीका लगाया गया। हर टीकाकरण केंद्र पर एडिशनल सीएमओ, एडीएम, एसीएम, सीओ आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे हर तरह की व्यवस्था पर नजर रखेंगे। किसी को कोई दिक्कत आती है तो उसका निदान करेंगे। इससे पहले यहां पर सभी अफसरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। पीएम के संबोधन के बाद कमिश्नर डाॅक्टर राजशेखर ने वैक्सीनेशन रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सर्टिफिकेट दिया।

Covid-19 Vaccination: टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी बोले पहली खुराक के बाद न उतार दें मास्क, पढ़ें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी जरूरी बातें

National News inextlive from India News Desk