नई दिल्ली (पीटीआई)। Covid-19 vaccination : भारत में अब बच्चों का टीकाकरण अभियान में भी काफी तेजी से चल रहा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण के शुरू होने के बाद 1 हफ्ते से भी कम समय में देश के 2 करोड़ बच्चों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिलने पर खुशी व्यक्त की है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बहुत अच्छे, मेरे युवा दोस्तों। 15-18 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक युवाओं ने बच्चों के टीकाकरण अभियान के एक सप्ताह से भी कम समय में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त कर ली है।

पिछले 24 घंटे में 90 लाख से अधिक दी गई वैक्सीन डोज
वहीं आज सुबह 7 बजे तक दर्ज की गयी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 90,59,360 कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है। इसके साथ अब तक देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 150.61 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 91 प्रतिशत से अधिक वयस्कों को कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है। वहीं 66 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी मिल चुका है।

National News inextlive from India News Desk