नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज 1 मार्च से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज शुरू हुआ है। इस चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों और 45 वर्ष से ऊपर बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। वहीं इस चरण की शुुरुआत में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। वहीं आज से आम नागरिक कहीं भी और किसी भी समय टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग कोविन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।

टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों एवं जिलों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) का पूर्व पंजीकरण कोविन 2.0 पोर्टल पर कराना होगा ताकि नागरिक सीवीसी की सूची खुद चेक कर सकें। इन डिजिटल प्लेटफार्म पर लोगों को नजदीकी सरकारी एवं निजी टीकाकरण केंद्रों एवं वहां उपलब्ध तारीख व समय की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लोग अपनी इच्छा से केंद्र चुन सकेंगे।टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी दी जाएगी।

वैक्सीन के लिए 250 रुपये से ज्यादा फीस चार्ज नहीं कर सकते

वहीं प्राइवेट यानी कि निजी हॉस्पिटल कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए 250 रुपये से ज्यादा फीस चार्ज नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में केंद्र की ओर से राज्यों को सूचित किया गया है कि सीवीसी के रूप में कार्य करने वाले निजी अस्पताल इलेक्ट्रॉनिक और फाइनेंशियल मैनेमेंट मैकेनिजम के साथ प्रति व्यक्ति प्रति खुराक 250 रुपये ही ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था।

National News inextlive from India News Desk