नई दिल्ली (एएनआई)। Covid-19 Vaccination: भारत कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। इसके लिए शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 259 जगहों पर ड्राई रन भी चलाया जा रहा है। हालांकि वैक्सीनेशन से पहले अफवाहों का बाजार गर्म है और तमाम लोग इससे लगवाने से संकोच कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉक्टर शेखर मंडे ने कहा कि टीका सुरक्षित है और इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा। लोगों को वैक्सीन लेने में संकोच नहीं करना चाहिए। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका बहुत सुरक्षित है। यह सभी सुरक्षा परीक्षणों में सफल है और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है।

टीकाकरण प्रक्रिया की तुलना आम चुनावों से की

वहीं इसके पहले देश भर के चार राज्यों में हुए वैक्सीन ड्राई रन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि ड्राई रन चार राज्यों में सफल रहा, तो यह सरकार की सबसे प्रामाणिक आवाज है। यह एक बहुत अच्छा डेवलपमेंट है और इसे मंजूरी मिलते ही देश को वैक्सीनेशन ट्रैक पर लाना होगा। उन्होंने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण प्रक्रिया की तुलना आम चुनावों से की। डॉक्टर शेखर मंडे ने कहा कि जब वैक्सीन को फाइनली लगाने का एप्रूवल मिल जाता है तब सरकार के लिए यह सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ा टास्क होता है कि हमारी सारी आबादी का टीकाकरण हो जाए। इसे 'मैमोथ टास्क' कहना गलत नहीं होगा। यह आम चुनाव कराने जैसा है।

लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने भी शनिवार को फिर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश के लोगों से मेरी अपील है कि वो कोरोना वायरस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। भारत की सरकार देश के सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है। यह वैक्सीनेशन कैंपेन भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है । वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि कोरोना वैक्सीनेशन जैसे दिल्ली में फ्री होगा क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोराेना वायरस वैक्सीनेशन मुफ्त में कराया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk