नई दिल्ली (एएनआई)। Weekend Curfew : दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डीडीएमए ने कोविड-19 वृद्धि को रोकने के लिए दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे।

बस, मेट्रो ट्रेनें पूरी बैठने की क्षमता पर चलेंगी

इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर भीड़ से बचने के लिए बसें और मेट्रो ट्रेनें फिर से पूरी बैठने की क्षमता पर चलेंगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा दिल्ली ने पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और 7 मरीजों का वेंटिलेटर पर उपचार हो रहा हैं।

अरविंद केजरीवाल की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव

इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभरने और लगातार दो दिनों तक पाॅजिटिव रेट 0.50 प्रतिशत से अधिक होने के बाद बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए अलर्टनेस बढ़ाई जा रही है। इससे पहले दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में राजधनी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के अनुसार येलो अलर्ट के तहत प्रतिबंध लगाए गए थे।

National News inextlive from India News Desk