नई दिल्‍ली (पीटीआई)। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज 10 अप्रैल से लगेगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। मंत्रालय ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि 18 साल से अधिक की आबादी वाले लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड के टीके की प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा सभी निजी वैक्सिनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगी।"
2.4 करोड़ से अधिक प्रिकॉशन डोज जाएगी दी
मंत्रालय ने कहा कि अब तक, देश में सभी 15 से अधिक आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को कम से कम COVID-19 वैक्सीन की एक खुराक लग चुकी है। जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक प्रिकॉशन डोज भी दी गई हैं। इसके अलावा, 12-14 वर्ष आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लाभार्थियों को भी पहली खुराक भी लग गई है। उन्‍होनें आगे कहा कि सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर के माध्यम से आबादी के लिए पहली और दूसरी खुराक के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के कर्मियों और 60 से ऊपर के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज जारी रहेगी और इसमें तेजी लाई जाएगी।

National News inextlive from India News Desk