नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस की थमी रफ्तार के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज से अनलॉक 5 लागू हो रहा है। दिल्ली में जिम सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए हैं। बड़ी संख्या में लोग कई हफ्तों तक अपने घरों में कैद रहने के बाद जिम लौटने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि कोरोना की वजह से लगे लाॅकडाउन के दौरान वे पार्कों में जाने में भी असमर्थ थे। इससे उनके चेहरे पर काफी खुशी दिखी है। वहीं इस संबंध में जिम मालिकों का कहना है कि थर्मल चेकिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एनीटाइम फिटनेस जिम के मालिक ने बताया सबसे पहले हम सभी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं और हर डेढ़ घंटे में हम पूरे जिम को सैनिटाइज कर रहे हैं। सभी लोगों में बहुत उत्साह है।


अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ विवाह की अनुमति दी गई
वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेश में बैंक्वेट हॉल और अन्य हॉल में भी अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ विवाह की अनुमति दी गई है। दिशा-निर्देश के अनुसार बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, होटल और व्यायामशाला, योग संस्थानों के मालिक अपने परिसर में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने रविवार को 89 नए कोविड-19 मामले, 285 ठीक होने और चार मौतों की सूचना दी। वर्तमान में 1,568 सक्रिय मामले हैं। अब तक 14,07,401 ठीक हो चुके हैं और 24,965 मौतें हो चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk