नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी का कहर भारत में भी बरपा है। इस दाैरान पूरे देश को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए वैक्सीन के बारे में कई खास जानकारियां दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली और सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है। ऐसे में पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।

वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वर्तमान में इस समय करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं। खास बात तो यह है कि जिनका उत्पादन भी भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पीएम ने कहा कि माना जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

वैक्सीनेशन में राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी

केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी। भारत आज उन देशों में है जहां प्रतिदिन टेस्टिंग बहुत ज्यादा हो रही है। इसके अलावा यहां रिकवरी रेट भी ज्यादा है और मृत्य दर कम है। भारत ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ा है वो प्रत्येक देशवासी की अदम्य इच्छाशक्ति को दिखाता है।

National News inextlive from India News Desk