1:- LG
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी स्मार्टफोन यूजर्स इस हफ्ते ही एंड्रायड L का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि कंपनी सबसे पहले अपने G3 हैंडसेट पर इसको अपडेट करना चाहती है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, पोलैंड में G3 स्मार्टफोन यूजर्स सबसे पहले इस नये ओएस को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद यह नया एंड्रायड दूसरे देशों में भी डानलोड किया जा सकेगा. फिलहाल माना जा रहा है कि G3 के बाद कंपनी G2 में इसको अपडेट करेगी. इसके बाद धीरे-धीरे एलजी की सभी डिवाइस पर लॉलीपॉप का अपडेट प्राप्त किया जा सकेगा.

2:- मोटोरोला
अब अगर हम मोटोरोला यूजर्स की बात करें, तो इनके लिये लॉलीपाप को अपडेट पाना बहुत ही आसान है. सभी मोटोरोला स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रायड के नये वर्जन L को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी बीच में कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया था कि उन्होंने गूगल से पहले ही नये एंड्रायड का अपडेट प्राप्त कर लिया है. फिलहाल कंपनी जिन हैंडसेट पर अपडेट करेगी, उनमें मोटो E, G, G2, X, X2 का नाम सबसे पहले आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी हैंडसेट पर दिसंबर 2014 तक अपडेट प्राप्त किया जा सकता है.

3:- सैमसंग
साउथ कोरियन हैंडसेट मेकर कंपनी सैमसंग भी इस रेस में पीछे नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Galaxy S5 में ओएस को सबसे पहले अपडेट करेगी. इसके अलावा Galaxy Note 4, Galaxy Note 3, Galaxy S5 Mini, Galaxy S4, Galaxy Note Edge में भी एंड्रायड का यह नया वर्जन जल्द ही मिलेगा. फिलहाल सैमसंग के यूजर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कंपनी की ओर से एंड्रायड अपडेट के लिये ऑफिशियल स्टेटमेंट जल्द ही आ जाये.

4:- सोनी
अब अगर सोनी के स्मार्टफोन की बात करें, तो इसके लिये कंपनी ने क्लियर कर दिया है कि वह किन हैंडसेट पर ओएस को अपडेट करेगी. Xperia Z, Xperia ZL, Xperia ZR, Xperia Tablet Z, Xperia Z1, Xperia Z1S, Xperia Z Ultra, Xperia Z1 Compact, Xperia Z2, Xperia Z2 Tablet, Xperia Z3, Xperia Z3v, Xperia Z3 Compact. इसके अलावा कंपनी ने यह भी बता दिया है कि वह 2015 की शुरआत में एंड्रायड के नये वर्जन का अपडेट मिलेगा.

5:- एचटीसी
एचटीसी स्मार्टफोन में एंड्रायड के अपडेट की बात करें, तो इसके लिये कंपनी की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट आ चुका है. कंपनी का कहना था कि वह एंड्रायड L की रिलीज के 90 दिनों के अंदर ही अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर देगी. इसके अलावा  HTC One M7 और  HTC One M8 हैंडसेट में सबसे पहले अपडेट मिलेगा.

6:- आसुस
आसुस कंपनी भी इस रेस में शामिल है, कंपनी का कहना है कि वह उचित समय पर अपने हैंडसेट पर लॉलीपाप का अपडेट कर देगी. हालांकि कंपनी अपने सबसे पॉपुलर जेनफोन सीरीज के ZenFone 4, Zenfone 5 और Zenfone 6 पर सबसे पहले अपडेट देगी. इसके अलावा यह अपडेट आपको अप्रैल 2015 तक मिल सकेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk