- पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

-भारी मात्रा में मिले निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, एल्यूमिनियम पाउडर बरामद

VARANASI

पितरकुंडा का वो दर्दनाक हादसा लोगों के जेहन में है। एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी। जिस घर में ये मौजूद थी वो भरभराकर ढह गया। मलबे में दबकर आधा दर्जन लोगों की जान चली गयी थी। अगर पुलिस सजग नहीं रहती तो ऐसा ही हादसा रामनगर में हो सकता था। रामनगर पुलिस ने बटाऊबीर स्थित एक मकान में छापेमारी कर अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यहां से पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला बारूद भारी मात्रा में बरामद किया गया। तलाशी के दौरान ख्भ् किलो काला पाउडर, ढाई किलो सफेद पाउडर, आधा किलो एल्यूमिनियम पाउडर, एक बोरी फायर क्रेकी, एक कार्टन पटाखे, एक बोर व दो झोले में अर्ध निर्मित फायर क्रेकर व उपकरण मिले। अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वाले इमरान व मो। वहीद को गिरफ्तार कर लिया गया।

सबने ली राहत की सांस

एसएसपी नितिन तिवारी ने अपने कार्यालय में आरोपियों को मीडिया के सामने लाते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बटाऊबीर में एक व्यक्ति अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाकर बाजार में सप्लाई करता है। इनपुट पर रामनगर थाना प्रमुख राजीव कुमार सिंह ने मकान की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। दस्ते ने बरामद विस्फोटक सामग्री की जांच की और उसे सुरक्षित स्थान पर रखा। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। उनका कहना था कि मकान के अंदर भारी मात्रा में बारूद मौजूद था। अगर इसमें आग लगती तो कई घर इसकी चपेट में आते।