-जिला प्रशासन के फरमान का भी खौफ पटाखा विक्रेताओं को नहीं

बिना लाइसेंस के एक हजार से ज्यादा अस्थायी पटाखा दुकानदार कर रहे कारोबार

RANCHI ट्ठ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और जिला प्रशासन के फरमान का भी खौफ पटाखा विक्रेताओं को नहीं है। सिटी के गली-मुहल्लों और चौक-चौराहों पर सजे पटाखा बाजार कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। जबकि, पटाखा दुकान लगाने के लिए प्रशासन ने चार स्थान तय कर रखे थे। इतना ही नहीं, बिना लाइसेंस के जहां-तहां पटाखा बेचने वालों पर एक्शन लेने की भी बात कही गई थी, लेकिन उसे भी पटाखा विक्रेताओं ने नजरअंदाज कर दिया।

एक हजार से ज्यादा पटाखा दुकानें

जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर लोगों ने गली मुहल्लों में पटाखे की दुकानें लगा ली हैं। जिला प्रशासन की ओर से पूरी राजधानी में 445 लोगों को पटाखा बेचने का लाइसेंस निर्गत किया गया था लेकिन इस वक्त रांची में करीब एक हजार दुकानें पटाखे की चल रही हैं।

कहां-कहां सजी है पटाखा दुकानें

विद्यानगर रोड नंबर 3 के पास, हरमूु बाजार, अरगोड़ा से कटहल मोड़ जाने वाला रास्ता, बरियातु हाउसिंग कोलोनी, रातू रोड चौधरी नर्सिग होम गली, बरियातू, लोवाडीह समेत कई और इलाके।