-29 जून को होने वाला है यूजीसी नेट

-एग्जाम में शामिल होंगे 12,532 स्टूडेंट्स

-दिसंबर में हुए एग्जाम में थे 13,608 स्टूडेंट्स

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (5 June) : ख्9 जून को यूजीसी नेट होनेवाला है, लेकिन स्टूडेंट्स में यूजीसी नेट का क्रेज पहले की तुलना में घट रहा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इस एग्जाम में शामिल होनेवाले स्टूडेंट्स की संख्या बयां कर रही है। ऑब्जेक्टिव पैटर्न होने के बाद इस एग्जाम में अचानक स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हो गया था, लेकिन अब फिर यह ग्राफ नीचे जाने लगा है।

और घट गया क्रेज

यूजीसी नेट का क्रेज उस समय बढ़ा था, जब इसके पैटर्न में बदलाव किया गया था। दो साल पहले इसमें सब्जेक्टिव की जगह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाने की शुरूआत हुई थी। नया पैटर्न आने के बाद अचानक पांच हजार स्टूडेंट्स बढ़ गए और दिसंबर ख्0क्फ् में हुए नेट में क्फ्,म्08 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। लेकिन, इस बार जून में होनेवाले नेट में क्ख्,भ्फ्ख् स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। यानी, नेट में दिसंबर के बाद ऐसा क्रेज घटा कि अचानक क्07म् स्टूडेंट्स कम हो गए। इतने स्टूडेंट्स सिर्फ छह महीने में कम हुए हैं। इसमें नेट के अलावा जेआरएफ के स्टूडेंट्स भी शामिल होते हैं। रांची यूनिवर्सिटी की ओर से यहां टोटल छह एग्जामिनेशन सेंटर बनाए जाते हैं।

'इस साल यूजीसी नेट एग्जाम में क्ख्,भ्फ्ख् स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। लास्ट ईयर से स्टूडेंट की संख्या घट गई है। अब यह तो स्टूडेंट्स की तैयारी पर डिपेंड करता है, जिसके बाद वो एग्जाम में शामिल होते हैं.'

-डॉ अजीत सहाय

यूजीसी नेट को-ऑर्डिनेटर, रांची यूनिवर्सिटी