सृजन विहार कॉलोनी के फ्लैट का आवंटन

वेडनेसडे को एनसीजेडसीसी में निकाली गई लॉटरी

ALLAHABAD:

इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के कालिन्दीपुरम स्थित सृजन विहार आवासीय योजना में आशियाना सुनिश्चित करने के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 88 लकी इलाहाबादियों को फ्लैट का आवंटन किया गया।

एलआईजी के 48 फ्लैट्स

सृजन विहार में ईडब्ल्यूएस के 40 और एलआईजी श्रेणी के 48 फ्लैटों के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया था। वेडनेसडे को लॉटरी डेट निर्धारित की गई थी। बुधवार को एनसीजेडसीसी सभागार में सृजन विहार आवासीय योजना कालिंदीपुरम की लॉटरी निकाली गई। एडीए सचिव वंदना त्रिपाठी की अध्यक्षता व स्वतंत्र पर्यवेक्षक महावीर यादव की उपस्थिति में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के कुल 88 फ्लैटों का आवंटन करते हुए पांच करोड़ 64 लाख रुपये की संपत्ति का निस्तारण किया गया। इस दौरान एडीए के विशेष कार्याधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव, नगर नियोजक आरके सिंह, अधिशासी अभियंता आरडी राय, सहायक लेखाकार केएस पोरवार, फूलचंद्र यादव, मुंदर सिंह, सुशील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।