कानपुर। 28 दिसंबर 1941 को भारत में जन्में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंतिखाब आलम आज 77 साल के हो गए। आलम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में एक रहे। इस फिरकी गेंदबाज ने अपनी काबिलियत का परिचय डेब्यू मैच में ही दे दिया जब डेब्यू मैच की पहली गेंद पर आलम को विकेट मिल गया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आलम ने साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में 17 साल के आलम को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। आलम गेंदबाजी करने आए और उनके सामने थे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कोलिन मैक्डोनल्ड। कंगारु बल्लेबाज आलम की गेंद को पढ़ नहीं पाए और आउट हो गए। इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 47 मैच खेले जिसमें उन्होंने 125 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं वनडे में इनके नाम चार मैचों में चार विकेट दर्ज हैं। इंतिखाब आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। बाद में वह टीम के कोच भी बने।

28 दिसंबर : इन्होंने लिया डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट,तो ये बने पैसे के बलबूते भारत के कप्तान

पैसे के चलते बने टीम इंडिया के कप्तान

आज के दिन जहां पाकिस्तान को इंतिखाब आलम जैसा खिलाड़ी मिला तो वहीं भारत को महाराज ऑफ विजयनगरम के रूप में सबसे खराब क्रिकेटर मिला। 28 दिसंबर 1905 को उत्तर प्रदेश में जन्में महाराज ऑफ विजयनगरम को विजी नाम से भी जाना जाता था। विजी भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर ही नहीं कप्तान भी बने। कहते हैं विजी को टीम इंडिया में इंट्री उनके खेल की वजह से नहीं बल्कि दौलत और शोहरत की वजह से मिली। दरअसल विजी विजयनगर के महाराज थे ऐसे में उनका प्रभुत्व काफी था। विजी की क्रिकेटर बनने की जिद भले हो मगर उनकी न तो बैटिंग अच्छी थी न बाॅलिंग। हैरानी तो तब होती है जब साल 1936 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का कप्तान विजी को बना दिया गया। विजी ने इस दौरे पर कई चौंकाने वाले फैसले लिए। उन्होंने इस दौरे के लिए सबसे पहला टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ को टीम से बाहर रखा। नतीजन भारत यह सीरीज 0-2 से हार गया था। विजयनगर के महाराज ने अपने टेस्ट करियर में कुल तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 33 रन बनाए। इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विजी की टीम इंडिया में इंट्री कभी नहीं हो पाई।

28 दिसंबर : इन्होंने लिया डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट,तो ये बने पैसे के बलबूते भारत के कप्तान

जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk