अब तक 1400

ट्रायल प्रॉसेस बेहतर बनाने के लिए लंबे अर्से से चल आ रहे क्रम को यूपीसीए ने इस साल चेंज कर दिया। अब तक डिस्ट्रिक्ट और जोन लेवल पर परफॉर्म करने वाले खिलाडि़यों का सेलेक्शन के लिए यूपीसीए ट्रायल लेती थी, जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे होते थे, जो पूरे साल बेहतर प्रदर्शन करते थे, मगर ट्रायल में फ्लॉप साबित हो जाते थे। ऐसे में उनका सेलेक्शन नहीं होता था। इसे चेंज करते हुए यूपीसीए ने सभी खिलाडि़यों को खुद से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किया। फीस ख्00 रुपए और फॉर्म बैंक से मिलना था। इस प्रॉसेस के बाद हर खिलाड़ी के पूरे साल की परफॉर्मेस सीधे यूपीसीए के पास रहेगी। मतलब ट्रायल में फ्लॉप होने के बाद भी सेलेक्शन का चांस रहेगा। गोरखपुर जोन से अंडर-क्ब्, अंडर-क्म्, अंडर-क्9, अंडर-ख्भ् और रणजी क्रिकेटर को अपना रजिस्ट्रेशन कराना है। वहीं ग‌र्ल्स को भी अंडर-क्9 और सीनियर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराना है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ी गोरखपुर नहीं बल्कि कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बलिया, आजमगढ़ और मऊ के भी शामिल है। एसोसिएशन से जुड़े शफीक सिद्दीकी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्भ् फरवरी थी। लास्ट डेट तक क्ख्भ्0 क्रिकेटर ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खरीदा था। मगर यूपीसीए के डेट एक्सडेंट करने के बाद अब लास्ट डेट ख्0 फरवरी हो गई है। ट्यूजडे तक लगभग क्ब्00 फॉर्म बिक चुके हैं।